बाजपुर। राज्य सीमा स्थित यूपी के गांव चुन्नावाला के तालाब में ट्रैक्टर पलटने से चालक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बाजपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूपी के गांव चुन्नावाला स्वार रामपुर निवासी विजय पाल सिंह का भांजा प्रियांशु (16) बृहस्पतिवार देर शाम खेत पर गया था। वहां से मामा का ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बने तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने मशक्कत के बाद प्रियांशु को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला।
ग्रामीणों के अनुसार प्रियांशु को बेहोशी की हालत में पास के गांव गोविंदपुरा में एक डॉक्टर के पास ले गए। वहां से परिजन स्वार सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन वहां से उसे सीएचसी बाजपुर ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया। शुक्रवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा, किशोर की मौत
RELATED ARTICLES