Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तराखण्डगदरपुर में मक्का चोकर के गोदाम में भड़की आग

गदरपुर में मक्का चोकर के गोदाम में भड़की आग

गदरपुर। ग्राम चकरपुर में सिडकुल स्थित एक कंपनी के गोदाम में 20 दिन बाद दोबारा आग लग गई। सूचना पर रुद्रपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पूरे मामले में गोदाम के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। गोदाम के अधिकारी मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते रहे। तहसीलदार गदरपुर ने मौका मुआयना कर गोदाम के अधिकारियों से आग लगने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर जवाब तलब करने की बात कही है। रॉकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम चकरपुर में सिडकुल स्थित एक कंपनी का गोदाम किराये पर ले रखा है, जहां मक्का और चोकर का भंडारण किया जाता है। 20 दिन पहले 27 जून को गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ था। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने गोदाम के उत्तरी किनारे से धुआं और आग की लपटें निकलते हुए देखीं। उन्होंने आग लगने की सूचना पुलिस और कंपनी के अधिकारियों को दी। सूचना पर रुद्रपुर फायर स्टेशन से स्टेशन प्रभारी दया किशन और सिपाही दमकल वाहन के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आग की भीषणता को देखते हुए किच्छा से भी फायर ब्रिगेड के एक वाहन को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट ने भी मौका मुआयना किया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को सुरक्षा कारणों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जवाब तलब किए जाने की बात की है।
20 दिन में आग लगने की दूसरी घटना से प्रबंधन पर लगे सवालिया निशान
गदरपुर। 20 दिन के भीतर मक्का-चोकर के गोदाम में दूसरी बार लगी आग की घटना ने प्रबंधन तंत्र पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पूर्व में लगी आग से गोदाम में रखे चोकर की बोरियों से दुर्गंध भी उठने लगी है, जिससे आसपास के वातावरण को प्रदूषित होने का खतरा बन गया है।
गोदाम में सुरक्षा के नहीं है पुख्ता इंतजाम
गदरपुर। करीब 30 हजार वर्ग फीट में बने गोदाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। गोदाम के पास में एक तालाब बनाया गया है। गोदाम के अंदर हजारों की संख्या में मक्का और चोकर के बोरे रखे रहते हैं। गोदाम में फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था है और न ही पानी के लिए कनेक्शन लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments