Monday, January 20, 2025
Homeउत्तराखण्डअस्पताल में छात्र ने की एक दिन की भूख हड़ताल

अस्पताल में छात्र ने की एक दिन की भूख हड़ताल

रामनगर (नैनीताल)। पीपीपी मोड पर संचालित सरकारी अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्र ने अस्पताल परिसर में एक दिन की भूख हड़ताल की। छात्र ने अस्पताल को पीपीपी मोड से वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की और सीएमएस के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा। सोमवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी ने एक दिन की भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल के समर्थन में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में एकत्रित हुए लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ नारेबाजीर की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोहनी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया था लेकिन जब से अस्पताल पीपीपी मोड में दिया गया है तब से स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहाल हैं। मरीजों को दवा नहीं दी जाती है। हर तरह के मरीज को रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल स्टाफ मरीजों, तीमारदारों के साथ अभद्रता करता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने की वजह से मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं।
चेताया कि मांगों की अनसुनी की गई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी। उन्होंने सीएमएस डॉ. चंद्रा पंत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान एनएसयूआई नगर उपाध्यक्ष सलमान सलमानी, ललित बिष्ट, आशीष रावत, अमित लोहनी, बीरेंद्र रावत, वासु चौधरी, सचिन कुमार, केवल सिंह, शोभा जोशी, प्रमोद कुमार, ललित कुमार, करीम, मीना मेहरा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments