पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में हुए बम धमाकों की घटनाओं के मामले में वांछित आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने वाले चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। जनवरी में स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंकी सुखप्रीत के जिले में होने की सूचना पर कार्रवाई की थी। इसमें बाजपुर, केलाखेड़ा और रामपुर के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के तैयारी पिछले सप्ताह से ही चल रही थी। पुलिस का कहना है कि जनवरी में चार दिन तक आतंकी सुखप्रीत ऊधमसिंह नगर जिले में ही था। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकी सुखप्रीत को जिले में शरण देने में गिरफ्तार केलाखेड़ा निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा की खास भूमिका थी। उसका हाल पता पंजाब के अमृतसर का मिला। एसटीएफ की जांच में पता चला कि वह कार से सुखप्रीत को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया करता था। सूत्रों का कहना है कि सुखप्रीत 15 से 18 जनवरी के बीच जिले में ही रहा लेकिन एसटीएफ को इसकी सूचना समय पर नहीं मिल सकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि चार्जशीट दाखिल की गई है।
अभियुक्तों का विवरण
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा, ऊधमसिंह नगर
गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर, यूपी। हाल निवासी संधू ढाबा, बाजपुर
अजमेर सिंह उर्फ लाडी पुत्र स्व. गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर, ऊधमसिंह नगर
शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा, जिला ऊधमसिंह नगर। हाल पता-थाना खलचियां, अमृतसर देहाती पंजाब