भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विवेकानंद मॉडर्न स्कूल देघाट में पढ़ने वाले कई बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित हैं। स्कूल प्रबंधन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में शिविर लगाकर बच्चों समेत उनके अभिभावकों की भी जांच कर जरूरतमंदों को दवा बांटी।
बरसात में पड़ रही तेज गर्मी से बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। इस कारण देघाट में कई बच्चे वायरल की चपेट आ गए। इस कारण पिछले कुछ दिनों से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति लगातार कम हो रही थी। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति घटने पर प्रबंधक गिरीश चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य दीपक चंद्र ने अभिभावकों से पूछा तो उन्हें बच्चों को खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने का पता चला। उनकी मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के डॉक्टरों ने मंगलवार को विद्यालय में शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कई जरूरतमंद बच्चों को दवा भी बांटी गई। स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से बच्चों का इलाज करा पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही उन्हें विद्यालय भेजने के लिए कहा है। प्रबंधक गिरीश चतुुर्वेदी ने सभी का आभार जताया। शिविर में डॉ. रजनीश बेदी, डॉ. आशीष देव, डॉ. अभय पांडे, डॉ. मनजीत, डॉ. शिवानी, फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, नर्सिंग स्टाफ अभय सिंह, हिमानी, पूजा, बलवंत रावत आदि थे।