सितारगंज/किच्छा। बिजली गिरने से शौचालय में बैठा युवक उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वहीं रसोई में रोटी बना रही महिला बेहोश होकर गिर गई। मीण संजीव डे ने बताया कि राजनगर गांव में सुबह करीब सवा सात बजे रवि मंडल के घर के आंगन में लगे आम के पेड़ और उसके सामने बने शौचालय के बीच में बिजली गिर गई। इससे शौचालय का लिंटर क्षतिग्रस्त हो गया और दरवाजा भी टूट गया। शौचालय में बैठा उनका छोटा बेटा बाल-बाल बच गया। इसके अलावा बिजली गिरने से उनके घर की पांच टिनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। रसोई में रोटी बना रही उनकी बड़ी पुत्रवधु बिजली की आवाज सुनकर बेहोश होकर गिर गई। बिजली की लाइन भी जल गई जिससे उनके घर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। खबर लिखे जाने तक राजस्व टीम ने मुआयना नहीं किया था।
इधर किच्छा में महाराणा प्रताप चौक पर रहने वाले चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से उनके घर की छत का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा उनके घर समेत आसपास की दुकानों में रखे इर्न्वटर और बिजली के उपकरण फुंक गए।