देहरादून। केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने कहा कि उन्होंने 16 जून को डीएल रोड नवादा वाया मोहकमपुर माजरी माफी तक सिटी बस संचालन के लिए गढ़वाल आयुक्त और आरटीए सचिव को पत्र लिखा था। आरटीए ने सिटी बस यूनियन अध्यक्ष को बस संचालन शुरू करने के आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक बस संचालन शुरू हो पाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त तक बस संचालन शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार से इस बस एसी बस संचालन की भी मांग की जाएगी।