Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तराखण्डदुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से उड़ाए रुपये 60 हजार

दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से उड़ाए रुपये 60 हजार

काशीपुर। एक दुकानदार को बातों में उलझाकर दो लोग गल्ले से 60 हजार रुपये उड़ा ले गए। पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने दुकान से फुटेज कब्जे में ले ली है। विजयनगर नईबस्ती निवासी अमर सिंह रावत अपना प्रोविजनल स्टोर चलाते हैं। वह पानी और शीतल पेय आदि का थोक व्यापार भी करते हैं। शीतल पेय का भुगतान करने के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये की गड्डी गल्ले में रखी थी। इसमें दिनभर की ब्रिकी की रकम भी थी। बताया कि 19 जुलाई की दोपहर 2.19 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए। इनमें से एक युवक ने सामान का रेट पूछते हुए अमर को बातों में उलझा लिया जबकि उसके साथी ने गल्ले में हाथ डालकर पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की पचास हजार रुपये की गड्डी और गल्ले में रखे बिक्री के दस हजार रुपये से अधिक की रकम निकाल ली। करीब 60 हजार रुपये लेकर दोनों युवक बाइक से आंखों के अस्पताल की ओर चले गए। बाद में दुकानदार का ध्यान गल्ले पर गया तो गल्ला खाली देख वह सन्न रह गया। दुकानदार अमर ने कटोराताल पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की तहरीर सौंपी। कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बुधवार को मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
सुल्तानपुर पट्टी। सीमेंट की दुकान में हुई चोरी में पुलिस ने नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। चोरों ने रविवार रात हाईवे किनारे सीमेंट और हार्डवेयर शॉप की दीवार काटकर दुकान में रखे करीब बीस हजार रुपये चुरा ले गए थे। दुकानदार नईम अहमद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चौकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के पास से दो आरोपियों ग्राम मुड़िया कला निवासी साजिद और थाना मिलक, जिला रामपुर यूपी निवासी अफजाल को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से दुकान से चोरी किए गए 11,280 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि इन दो आरोपियों के फरार साथी को भी पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments