बेतालघाट (नैनीताल)। ग्राम पंचायत घोड़िया हल्सों में पानी नहीं आने से ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है। ग्रामीण पेयजल के लिए प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर हैं और दिनभर पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत के लिए जलसंस्थान पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को जलस्रोतों पर लाइन लगाकर पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीप रेखाड़ी और नवीन कश्मीर ने बताया कि पानी के लिए लोग परेशान हैं। जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को हल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तीन दिन के भीतर पेयजल समस्या का समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में पाइप भेजे गए हैं। जल्द लाइन दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जाएगी।