ज्वालापुर रेलवे फाटक के पास गुप्ता जी जैम्स एंड ज्वैलर्स शोरूम पर ग्राहक बनकर पहुंचा एक युगल सोने की चेन चोरी कर ले गया। सर्राफ ने इस संबंध में युगल के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए सर्राफ मित्तल ने बताया कि 12 अगस्त की दोपहर एक युगल उनके शोरूम में पहुंचा था। युगल ने सोने चेन दिखाने की बात कही थी, जिस पर उनके बेटे एवं स्टॉफ ने सोने की चेन दिखाना शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान युगल ने 11 ग्राम, 300 मिलीग्राम की चेन चोरी कर ली, फिर युगल जेवरात पसंद न आने की बात कहकर चलता बना।
कुछ देर बाद जब एक सोने की चेन कम पाई, तब उनका माथा ठनका। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम साफ हो गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युगल के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्वैलरी की दुकान में पहुंचे युगल, सोने की चेन पर जानिए कैसे किया हाथ साफ
RELATED ARTICLES