केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पवेलियन ग्राउंड में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पांच दिनों तक चलने वाली प्रदर्शन का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे। बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक उत्तराखंड एवं यूपी विजय कुमार ने बताया कि संचार ब्यूरो की ओर से 15 अगस्त से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली गई और 16 को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया गया। अब गुरुवार से पांच दिवसीय प्रदर्शनी शुरू होगी। इसके माध्यम से गुमनाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष, उत्तराखंड के स्वतंत्रता वीरों की गाथा और विभाजन की विभीषिका के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रैली, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, भाषण, अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। प्रदर्शनी में 11 विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया कि प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में काबीना मंत्री गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहेंगे। रोजाना स्वतंत्रता संग्रमा के वीर सपूतों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर दूरदर्शन देहरादून के प्रमुख राधवेश पांडे, पीआईबी की सहायक निदेशक संतोष आशीष मौजूद रहे।
प्रदर्शनी से बताएंगे स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की गाथा
RELATED ARTICLES