भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण के अंतर्गत बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया है। संयोग से उस समय घर में कोई नहीं था इससे बड़ी घटना होने से बच गई।शुक्रवार को भतरौंजखान क्षेत्र में भारी बारिश हुई। तेज बारिश में भिकियासैंण तहसील के अंतर्गत दनपौ निवासी मो. उस्मान का घर भरभराकर जमींदोज हो गया। संयोग से घटना के वक्त घर में कोई नहीं था।परिवार घर ध्वस्त होने से पहले ही किसी दूसरे व्यक्ति के घर पर रह रहा था। घर ध्वस्त होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। उस्मान मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उन्होंने बताया कि घर ध्वस्त होने के बाद उनके रहने का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति के वहां शरण ले रखी है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग ही है। उन्होंने भिकियासैंण के एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है। संवाद
बारिश से दनपौं में मकान ध्वस्त, बड़ा हादसा टला
RELATED ARTICLES