तल्लीताल से लगी ढुंगसिल की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन के साथ पानी का रिसाव हो रहा है। शुक्रवार को बारिश के दौरान इसमें और इजाफा हो गया। इससे पहाड़ी के नीचे बसे खैरोला गांव के ग्रामीणों में भय बना है। ग्रामीणों का कहना है अगर प्रशासन ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो खैरोला गांव के साथ तल्लीताल क्षेत्र को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने भूगर्भ वैज्ञानिकों से पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन और पानी के रिसाव की जांच कराने की मांग की है।
भीमताल के तल्लीताल क्षेत्र के पिछले हिस्से में ढुंगसिल की पहाड़ी है। यहां भूस्खलन होने के साथ ही पानी का रिसाव हो रहा है। शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान भूस्खलन बढ़ने लगा है। यदि समय रहते इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया खैरोला गांव और तल्लीताल के पिछले हिस्से की पहाड़ी में बने घर खतरे की जद में आ सकते हैं। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया और सलड़ी क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल कृष्ण भट्ट ने बताया कि इस समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।
इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी के नीचे बसे खैरोला गांव के साथ तल्लीताल क्षेत्र के पहाड़ी वाले हिस्से में रहने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विधायक प्रतिनिधि पंकज उप्रेती, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पलड़िया ने भी प्रशासन से पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए भूगर्भीय टीम से सर्वे कराने की मांग की है। एसडीएम राहुल साह ने कहा कि जल्द सिंचाई विभाग की टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। विभागीय रिपोर्ट में अगर भूगर्भीय टीम की जरूरत होगी तो सर्वे कराया जाएगा।
ढुंगसिल की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन के साथ हो रहा पानी का रिसाव, गांव पर बना खतरा
RELATED ARTICLES