Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डछोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल

रुद्रपुर। जिले में श्रीकृष्णजन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। शाम होते ही मंदिरों में ‘छोटी छोटी गैयां छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल’, माखन का कटोरा मिश्री का थाल… आदि गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। रात 12 बजे तक धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। मंदिरों, चौराहों में राधा-कृष्ण, राम दरबार, लड्डू गोपाल आदि की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं।
बृहस्पतिवार देर रात 31वीं वाहिनी पीएसी और पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पुलिस लाइन में एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल व एसपी क्राइम अभय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कुमाऊंनी, गढ़वाली व पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत कर उन्होंने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान थानों, फायर स्टेशन और पुलिस लाइन की ओर से विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी मंजूनाथ ने लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। रात 12 बजे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इधर, 31वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक प्रीति प्रियदर्शनी व एसपी विजीलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। वहां एसडीएम प्रत्युष सिंह, उपसेना नायक बिमल कुमार आचार्य, राजेंद्र कोश्यारी, मनीष शर्मा, गोपाल बिष्ट, खुर्शीद अली, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. सुरभि आदि मौजूद रहे।
कौशल्या इंक्लेव में भी धूमधाम से श्रीजन्माष्टमी महोत्सव आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहां पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कीर्ति जोशी, प्रमोद शर्मा, संजय ठुकराल, कमल जोशी आदि थे। शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (पांच मंदिर) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रवचन, सत्संग का आयोजन किया गया और देर रात लड्डू गोपाल को छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान कृष्ण लीला, कृष्ण जन्म आदि झाकियां दिखाई गईं। वहां नंदलाल भुड्डी, महेश बब्बर आदि थे। इधर, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments