Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डबूंदाबांदी के बीच धूमधाम से देर रात तक मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बूंदाबांदी के बीच धूमधाम से देर रात तक मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

काशीपुर। शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी के बीच धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। मंदिरों को फूलों व बिजली झालरों से सजाया गया था। इस दौरान मंदिरों में भव्य झांकियां सजाई गईं। बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालु देर रात तक मंदिरों में झांकियों के दर्शन करने पहुंचते रहे। नगर के गायत्री देवी मंदिर परिसर में बर्फ से अमरनाथ की गुफा बनाई गई। गंगे बाबा मंदिर, बाला जी मंदिर, मां मंसा देवी मंदिर, गीता भवन, राध-कृष्ण मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, नमक वालों की धर्मशाला स्थित मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, श्री नागनाथ मंदिर, मां वैष्णो देवी धाम मंदिर में भी देर रात तक पूजा-अर्चना हुई। उधर गिरिताल स्थित चामुंडा मंदिर, तीर्थ द्रोणसागर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर व मां बाल सुंदरी देवी मंदिर को भी भव्यता से सजाया गया था। बाजपुर। बांकेनगर स्थित संकट मोचन श्री बाला जी घाटा मंदिर में जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण रूप सज्जा और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण रूप सज्जा में निखिल चौहान, नृत्य प्रतियोगिता में निष्ठा सैनी अव्वल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, उत्तराखंड महिला संघ प्रदेशाध्यक्ष अनिता शर्मा रहे। वहां रवि सरना, हरि यादव, प्रमोद गुप्ता, कुसुम सैनी, अरविंद यादव, दिनेश भारती, गीता चंद्रा, शैली सरना आदि मौजूद रहे।
केलाखेड़ा। श्री शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर में देर रात तक श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। रातभर भजनों से भक्तिमय माहौल बना रहा। मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं। श्री कृष्ण-राधा की वेषभूषा में सजे नन्हें बालक मंदिरों में शोभा बढ़ा रहे थे। मंदिर के महंत मोहन चंद भट्ट, बसंत भट्ट ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना की। प्रसाद बांटा। वहां राजीव शर्मा, ज्ञान चंद गुप्ता, नेहा शर्मा, निधि शर्मा, अजय कालड़ा, सरोज भट्ट, शुभम गुप्ता, तुलाराम यादव, डीएल शर्मा, अरविंद राणा मौजूद रहे। उधर ग्रामीण क्षेत्र रामनगर, गणेशपुर, लंकुरा, टांडा आजम, सरकड़ी, गणेशपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments