रुद्रपुर। डीएम, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ ही बेटियां और किन क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकती हैं, इसको लेकर जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर 250 छात्राओं को रोजगार व स्वरोजगारपरक विभिन्न जानकारियां दी। पंत ने कहा कि कॅरिअर चयन का गोल बनाकर मेहनत करें।
सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरके पंत ने छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता। छात्राएं ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई का कोर्स करके भी बड़ी उद्यमी बन सकती हैं। इसके बाद अन्य लोगों को अपनी कंपनी में रोजगार दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि आईएएस, पीसीएस, बैंक में जॉब आदि करना चाहती हैं तो उस क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी जरूर राय लें। 12वीं के बाद रोजगार कार्यालय में पंजीकरण जरूर कराएं। इसके साथ ही एनसीएस पोर्टल व फ्रीजॉब अलर्ट में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उत्तराखंड में निकलने वाली जॉब की डिटेल इसमें मिल जाएगी। कॅरिअर काउंसलिंग में छात्राओं को सेना में भर्ती, उत्तराखंड समूह-ग, बैंकिंग सेवा में भर्ती के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक गुरमीत सिंह, श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रीति अग्रवाल, शिक्षिका दीपिका गौड़ आदि मौजूद रहे।
रोबोटिक्स में भी छात्र बना सकते हैं कॅरिअर
रुद्रपुर। सेवायोजन विभाग की डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन गीतांजलि भट्ट ने कहा कि अब रोबोटिक्स में भी कॅरिअर बना सकते हैं। इसके लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करनी पड़ती है। आने वाले समय में निजी कंपनियों में काम के लिए रोबोट्स का ही इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा भी कई क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं हैं।
सरकारी नौकरी ही नहीं प्रोफेशनल कोर्स में भी रोजगार की संभावनाएं
रुद्रपुर। सेवायोजन विभाग के संगणक उमेश सागर ने छात्राओं को वाट्स नेक्स्ट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोजगार पाने के लिए एकेडमिक लाइन, टेक्निक्ल लाइन, मेडिकल लाइन व डिफेंस सेक्टर की तैयारी कर सकते हैं। कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कोर्स में भी कॅरिअर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीए, बीबीए, वकालत, पत्रकारिता व फैशन डिजाइनिंग में भी अपार संभावनाएं हैं।
भविष्य में जॉब पाने के लिए अपराजिता कार्यक्रम से बहुत सी जानकारियां मिली हैं। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। – रजनी गंगवार, छात्रा।
आगे किस क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाऊंगी, इसको लेकर काफी चिंता रहती थी। अपराजिता कार्यक्रम में हुई काउंसलिंग के बाद तय किया है कि मुझे मेडिकल लाइन में जाना है। – प्रीति दुम्का, छात्रा।
कॅरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम से कई जानकारियां मिलीं। 12वीं के बाद सोच समझकर एक गोल चुनूंगी। उसी में ही फोकस कर आगे की तैयारी मन लगाकर करूंगी। – साहिबा, छात्रा।
भविष्य में डॉक्टर बनने की सोची है। अभी से ही इसकी तैयारी कर रही हूं। कॅरिअर काउंसलिंग में भाग लेने से जानकारी मिली है कि मेडिकल लाइन के किसी कर्मचारी से मिलकर उनसे इस क्षेत्र की राय लूंगी। – सुषमा, छात्रा।
कॅरिअर काउंसलिंग में 250 छात्राओं ने ढूंढा भविष्य का द्वार
RELATED ARTICLES