गदरपुर। एनएच पर जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। बीती रात गड्ढे में फिसलकर बाइक की कार से टक्कर के बाद घायल बाइक सवार की मौत हो गई। मोहनपुर निवासी वरुण हालदार (30) राजमिस्त्री का काम करता था। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। आहूजा धर्म कांटे के पास अचानक बाइक का पहिया एनएच पर बने गहरे गड्ढे में चला गया। अनियंत्रित हुई बाइक विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में वरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी गदरपुर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरुण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वरुण के पिता अर्जुन हालदार की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। घर में उसकी मां सुरबाला और 12 वर्षीय भांजा ईशान रहते हैं। वरुण का बड़ा भाई अरुण परिवार से अलग रहता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई थी।
हाईवे पर बने गड्ढे बन रहे हादसों का सबब
गदरपुर। एनएच-74 पर प्रेम नगर मोड़ से झगड़पुरी मोड़ तक जगह-जगह बने गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं जिसकी न तो एनएचएआई और न ही लोनिवि सुध ले रहा है। एनएच पर वर्तमान में बाईपास का निर्माण चल रहा है। ऐसे में गदरपुर शहर से होकर गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन करीब आठ किलोमीटर का सफर तय कर बाईपास मार्ग से जुड़ते हैं। मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई लोग चोटिल हो चुके हैं। एनएचएआई व लोनिवि एक दूसरे के ऊपर कार्य करने की जिम्मेदारी डाल रहे हैं, क्योंकि बाईपास मार्ग का निर्माण शुरू होने पर एनएचएआई ने आठ किलोमीटर लंबे मार्ग की देखरेख का जिम्मा लोनिवि को सौंप दिया था। लोनिवि समय अवधि पूर्ण होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं, एनएचएआई भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा है। एसएनटी प्लाईवुड, नवीन मंडी स्थल के पास, आहूजा धर्म कांटा, तहसील के सामने चकरपुर, सूरजपुर, ग्रोवर राइस मिल के पास, भैंसिया मोड़, सरदारनगर चक्की, नाहल पुल और झगड़पुरी के पास बने गड्ढे खतरनाक बने हुए हैं।
गड्ढे में फिसली बाइक कार से टकराई, युवक की मौत
RELATED ARTICLES