रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपी अमित पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कुछ माह पूर्व ही वह जमानत पर छूटकर आया है।
पेशेवर चोर है अमित
उन्होंने बताया कि अमित पेशेवर चोर है और चोरी से ही संसाधन जुटाकर उसने सुमननगर क्षेत्र में दो मंजिला मकान बनाया हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे की उसकी संपत्ति भी जब्त की जा सके। गुरुवार को कोतवाली रानीपुर कैंपस में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता 21 अगस्त की रात अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए थे।
यूपी के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली थी। उसी के आधार पर मिले अहम सुराग के चलते आरोपी अमित पुत्र धर्मपाल निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जनपद बागपत उत्तर प्रदेश और शुभनीत पुत्र भगवतशरण निवासी ग्राम मथुरा थाना असमोली जनपद संभल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली रमेश तनवार, एसएसआई अनुरोध व्यास, उप निरीक्षक मनोज सिरोला, सुमन नगर चौकी प्रभारी इंदर सिंह गढ़िया, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल, कांस्टेबल दीप गौड़ और विवेक गुसाईं शामिल रहे। खुलासे के दौरान सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल भी मौजूद रहीं।
हरिद्वार: चोर ने चोरियां कर बना डाला दो मंजिला मकान, अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट लगा संपत्ति करेगी जब्त
RELATED ARTICLES