Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डऐक्टू का तीसरा प्रदेश राज्य सम्मेलन हल्द्वानी में शुरू

ऐक्टू का तीसरा प्रदेश राज्य सम्मेलन हल्द्वानी में शुरू

हल्द्वानी । ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस एक्टू का तीसरा राज्य सम्मेलन हल्द्वानी में शुरू हो गया है । उद्घाटन वक्तव्य देते हुए राष्ट्रीय महासचिव राजीव बिमारी ने कहा कि, “भारत में अभी जो सरकार चल रही है उसने मजदूर वर्ग के सभी हितों को दरकिनार कर दिया है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों को ताक पर रखकर संविधान और लोकतंत्र को ही खतरे में डाल दिया है। लोकतंत्र के इस संकटपूर्ण मोड़ पर सारा दारोमदार आम तौर पर ‘हम, भारत के लोग’ और खास तौर मजदूर वर्ग के कंधों पर आ रहा है । जिन लोगों ने संविधान को अपनाकर भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र बनाने का, और तमाम विपरीत परिस्थितियों में उसे बुलंदरखने का संकल्प लिया है। सरकार से यह साफ-साफ सम्मेलन में संसेरा श्रमिक संगठन, बीएसएनएल ठेका श्रमिक यूनियन, उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन, कंटोनमेंट बोर्ड कर्मचारी संगठन, बीमा कर्मचारी संघ, जायडस वेलनेस यूनियन, एन एच पी सी ठेका श्रमिक यूनियन, आइसा, भाकपा माले, निर्माण मजदूर यूनियन, बड़वे इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन, पी डी पी एल यूनियन मौजूद है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments