हल्द्वानी। शहरी और ग्रामीण इलाकोें में आए दिन ट्यूबवेल की मोटर खराब होने का सिलसिला जारी है। लालपुर नायक, देवपुर कुरिया और कमलुवागांजा कबडाल के बाद अब लटूरिया बाबा आश्रम स्थित ट्यूबवेल की मोटर भी खराब हो गई है। इस वजह से तल्ली हल्द्वानी, गौजाजाली और बरेली रोड के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। क्षेत्र में 2500 की आबादी के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया है।
वार्ड नगर पांच के पॉलीशीट तुलसीनगर में भी पिछले दो दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। इससे नाराज पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने खाली बाल्टियां लेकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। मुन्ना पोखरिया का कहना है कि क्षेत्र में 2500 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों में आक्रोश है। पेयजल संकट से जूझ रहे इलाकों में जलसंस्थान टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर रहा है। मगर लोगों को टैंकरों से भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्यूबवेल की मरम्मत की जा रही है। जल्द पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जिन इलाकों में पानी का संकट है वहां टैंकर भेजे जा रहे हैं।