खेल महाकुंभ में 17 से 21 आयुवर्ग के युवाओं को सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस व होमगार्ड आदि में भर्ती के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें युवाओं की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, चिनअप आदि शारीरिक दक्षताएं कराईं जाएंगी। न्याय पंचायत, विकासखंड, जिला व राज्य स्तर पर जल्द ही खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू होने वाली हैं। इसके लिए युवा कल्याण निदेशालय ने जिले में प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 के साथ ही 17 से 21 आयु वर्ग के युवाओं के लिए जिला स्तर पर पैंटॉथलॉन प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस बार खेल महाकुंभ में जिला व राज्य स्तर पर कराटे को शामिल किया गया है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल ने बताया कि बालक वर्ग के खिलाड़ियों की पैंटॉथलॉन प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो और चिनअप विधाएं होंगी। इससे युवाओं को सेना समेत अन्य भर्तिया में मदद मिलेगी। इसी तरह बालिका वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो और रस्सी कूद की विधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि दौड़ से लेकर चिनअप तक को खेल महाकुंभ में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य सेना, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों व होमगार्ड की भर्ती में युवाओं की रुचि बढ़ाना है। इसके लिए एक लाख रुपये की धनराशि आवंटित की जाएगी।