Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क हादसे में आईएएस के माता-पिता समेत छह घायल

सड़क हादसे में आईएएस के माता-पिता समेत छह घायल

शक्तिफार्म। सिरसा मार्ग पर बाराकोली रेंज जंगल में चौथी पुलिया के नजदीक कार और बाइक की टक्कर में कार सवार महिला आईएएस अधिकारी के माता-पिता और बाइक सवार दो युवक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार चारों घायलों को सितारगंज के एक निजी अस्पताल और बाइक सवार दोनों युवकों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में कार सवारों को एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया।
लेह लद्दाख में तैनात महिला आईएएस अधिकारी स्वेता नगरकोटी की माता गाजियाबाद (यूपी) निवासी आशा नगरकोटी (44) अपने पति नर सिंह (49) एवं दो अन्य रिश्तेदार हेमा रावत (40) और पूरन सिंह रावत (49) के साथ कार (यूपी 14 एवी 0092) से शक्तिफार्म स्थित अपने मायके आनंदनगर गांव आ रहे थे। घर से करीब 10 किमी पहले सिरसा मार्ग पर चौथी पुलिया के नजदीक संपर्क मार्ग से अचानक सड़क पर आई बाइक (यूपी 06 बीए 6198) की कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर से बाइक के परखचे उड़ गए और कार सड़क किनारे खंती में जाकर पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार शहदोरा गांव निवासी अनीस (27) पुत्र फैजुर रहमान और नाजिम (26) पुत्र जाकिर हुसैन समेत कार में सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल कार सवारों को शक्तिफार्म के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चारों को सितारगंज के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
आईएएस अधिकारी के पिता नर सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि उनके रिश्तेदार पूरन सिंह रावत के हाथ की हड्डी टूट गई है। आशा नगरकोटी समेत चारों घायल कार सवारों को दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर 108 एंबुलेंस से बाइक सवार दोनों घायलों को सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर चौकी पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया। घायल नाजिम के चचेरे भाई आरिफ ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments