Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डमहिलाएं अपने अधिकारों प्रति बने जागरूक - कुसुम कंडवाल

महिलाएं अपने अधिकारों प्रति बने जागरूक – कुसुम कंडवाल

सोफ्ट्रोनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी ने महिला संवाद जागरूकता और महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश रोड स्थित संस्थान में आयोजित उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका सभी को लाभ लेना चाहिए। समाज मे छुपी हुई किसी भी प्रकार कोई बुराई हो उसको बिना किसी दबाव के सबके सामने लाने की आवश्यकता है, तभी हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है।
डॉ. अंजलि वर्मा और डॉ. ममता कुंवर ने भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. अंजलि वर्मा और डॉ. ममता कुँवर को स्मृति चिन्ह भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष हरविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, कोमल देवी, रीता नेगी, फरीदा खातून, सचिव गुरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments