Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड17वीं नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित

17वीं नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित

काशीपुर। भोपाल में आयोजित होने वाली 17 वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की 20 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। प्रतियोगिता 17 से 19 सितंबर तक होगी। टीम 15 सितंबर को देहरादून से प्रस्थान करेगी। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि उत्तराखंड सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने टीम का चयन 26-27 अगस्त को संपन्न हुई 19 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है।
इनका हुआ चयन
अभय कुमार त्यागी, निश्चित चौहान, अनुराग ठाकुराठी, प्रियांशु, मयंक राठौर, मोहित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून
प्रज्ज्वल सिंह व राहुल सरनालिया हरिद्वार
हर्ष सिंह धोनी चंपावत
प्रभु महतो पौड़ी
नितिन यादव, रियांश घिल्डियाल, आदित्य पाल, हिमांशु, बबेंद्र सिंह, विपिन कुमार, वैष्णवी व अंकिता मिश्रा देहरादून
साहिल मलिक और सोहेल बेग ऊधमसिंह नगर – टीम कोच स्पोर्ट्स कॉलेज के लोकेश कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments