Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डपूर्व आईएएस की पत्नी से चार घंटे पूछताछ, अग्रिम जमानत हासिल कर...

पूर्व आईएएस की पत्नी से चार घंटे पूछताछ, अग्रिम जमानत हासिल कर पहुंचीं विजिलेंस ऑफिस

आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपी पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव से आखिरकार विजिलेंस ने मंगलवार को चार घंटे तक पूछताछ की। वह सुप्रीम कोर्ट से हासिल अग्रिम जमानत के आदेश लेकर विजिलेंस दफ्तर पहुंची थीं। उनसे विजिलेंस जो दस्तावेज मांगे उनमें से बहुत कम साथ लाई थीं। अब उन्हें दोबारा भी बुलाया जाएगा। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि कुसुम यादव से करीब चार घंटे पूछताछ की गई है। जांच अधिकारी की देखरेख में टीम ने खातों में जमा धनराशि और संपत्ति के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाईं। विजिलेंस जल्द उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है। विजिलेंस ने बीते 23 जून को निलंबित आईएएस रामबिलास यादव को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
इससे पहले यादव से जब विजिलेंस ने उसके खातों में पड़े लाखों रुपये, कई आरडी व एफडी, संपत्ति व स्कूल के बारे में पूछताछ की गई तो बताया था कि उसकी पत्नी कुसुम ही खातों का संचालन करती थी। उन्हें ही संपत्ति व खातों के बारे में पूरी जानकारी है। इसके बाद जब कुसुम को बुलाने के लिए विजिलेंस की ओर से उसे नोटिस जारी किए गए तो वह तीन महीने में एक भी बार बयान दर्ज कराने के लिए विजिलेंस के सामने नहीं आई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments