Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा को 5-0 से हराकर उत्तरकाशी क्वार्टर फाइनल में

अल्मोड़ा को 5-0 से हराकर उत्तरकाशी क्वार्टर फाइनल में

दिनेशपुर। भवेश चटर्जी मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा की टीम को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तरकाशी की अनिष्का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं। रुद्र यंग क्लब की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार की शाम को उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के बीच मैच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही उत्तरकाशी की टीम अल्मोड़ा के खिलाड़ियों पर हावी रही। मध्यांतर तक उत्तरकाशी की ओर से अनिष्का ने दो गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद भी उत्तरकाशी की टीम ही हावी रही और तीन गोल और कर मुकाबला 5-0 से अपने नाम कर लिया।
अल्मोड़ा की टीम ने कई बार गोल करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच में पुष्कर जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई। कमेंट्री मनोज राय और रविंद्र मंडल ने की। इससे पहले बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली, रुद्रपुर के पूर्व पार्षद दिलीप अधिकारी, अमित वैद्य व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के रोहित दास, करण सरकार, दीनू सरकार, विनीत राय, अनित कुमार, विशाल मंडल, सूरज सरकार आदि ने मैच में सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments