Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डएक प्रदेश एक रॉयल्टी के लिए सड़क पर उतरे खनन कारोबारी

एक प्रदेश एक रॉयल्टी के लिए सड़क पर उतरे खनन कारोबारी

हल्द्वानी। एक प्रदेश-एक रॉयल्टी सहित कई मांगों को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति और डंपर एसोसिएशन से जुड़े वाहन स्वामियों ने हल्द्वानी में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानने पर वह गौला और नंधौर नदी से उपखनिज की निकासी नहीं करेंगे। बृहस्पतिवार को गौला खनन संघर्ष समिति और डंपर एसोसिएशन से जुड़े गौला के सभी 11 गेटों के खनन कारोबारियों ने बुद्ध पार्क में सभा की। बाद में एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकला। इस दौरान खनन कारोबारी मनोज मठपाल ने कहा कि गौला की रॉयल्टी ज्यादा होने के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है। रॉयल्टी कम करने की मांग को वह कई बार उठा चुके हैं।
डंपर एसोसिएशन के संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि खनन पट्टों की रॉयल्टी आठ रुपये प्रति क्विंटल है जबकि गौला और नंधौर नदी से निकलने वाले उपखनिज की रॉयल्टी 32 रुपये प्रति क्विंटल है। कहा कि रामनगर और बाजपुर में अवैध खनन हो रहा है। यहां का उपखनिज सस्ता है। इस कारण गौला नदी से निकलने वाले उपखनिज के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं। पम्मी सैफी ने कहा कि जब तक रॉयल्टी कम नहीं होगी खनन कारोबारी गौला के भीतर वाहन नहीं ले जाएंगे। पृथ्वी पाठक, रमेश जोशी, कैलाश भट्ट ने कहा कि एक राज्य में उपखनिज की रॉयल्टी भिन्न-भिन्न है। इसके बाद वाहन स्वामियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन की कॉपी एसडीएम मनीष कुमार को सौंपी। इस दौरान इंदर सिह बिष्ट, पृथ्वी पाठक, हरीश चौबे, उमेश भट्ट, संजय बोहरा, नवीन दानी, जग्गु शर्मा, अरशद अय्यूब, हरीश पांडे, पप्पू नेगी, सुधीर पांडे, मनोज, कंचन जोशी आदि मौजूद रहे।
ये हैं मुख्य मांगें –
एक प्रदेश एक रॉयल्टी की व्यवस्था की जाए।
समतलीकरण एवं गड्ढे खोदकर उपखनिज निकालने पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
गौला-नंधौर के वाहनों से ग्रीन टैक्स के नाम पर लिया जा रहा अतिरिक्त कर समाप्त किया जाए।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में से सिर्फ एक की ही फिटनेस एवं टैक्स लिया जाए।
सुल्तानपुर पट्टी, कोसी, दाबका से होने वाले अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
बाजपुर, रामनगर का रेता-बजरी सस्ता पड़ रहा
हल्द्वानी। गौला नदी की उपखनिज रॉयल्टी महंगी होने सेे स्टोन क्रशर का उपखनिज बिक नहीं पा रहा है। स्टोन क्रशर संचालक 80 रुपये प्रति क्विंटल रेता बेच रहे हैं जबकि बाजपुर, रामनगर से 60 रुपये प्रति क्विंटल में रेता हल्द्वानी पहुंच जा रहा है। इस कारण बरेली और रामपुर रोड के स्टोन क्रशरों का रेता-बजरी नहीं बिक पा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments