Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डझमाझम बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग का बारिश पर येलो अलर्ट

झमाझम बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग का बारिश पर येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना जताई है। बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार 23 तक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार, बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट है। 22 सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 23 के बाद प्रदेश में बारिश में कमी आएगी। वहीं दून में मंगलवार को आंशिक से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 व 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन पारा ऊपर जाने के बाद एक फिर पारे में गिरावट आएगी। दून में 21, 22 को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments