सिदगोड़ा इलाके में लगातार हो रहो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें 6 बच्चे शामिल हैं और इस गिरोह का संचालन एक महिला करती थी। इनमें छह बच्चों को रिमांड होम भेजा गया है, जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक व्यक्ति टाल संचालक है। बच्चों के गिरोह में दो रेकी कते थे, दो चोरी के लए घर के अंदर घुसते थे और दो समान बेचने का सौदा करते थे। महिला इन बच्चों को कैसे और कहां चोरी करनी है, इसका उपाय बताती थी। इसकी जानकारी मंगलवार को ग्रामीण एसपी मुकेश लुनावत ने दी। टाल संचालक का नाम धर्मेंद्र कुमार है। वह सिदगोड़ा थाना क्षत्र के विद्यापतिनगर का रहने वाला है। इसी तरह से चोरी के जेवर खरीदने में बिरसानगर जोन नंबर 6 की मन कुमारी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान व जेवर को भी बरामद किया है।
ये सामान मिले
इनके पास से सोने के टॉप्स, घड़ी, चांदी की बिछिया, रोल गोल्ड की चेन, पावर बैंक, कैमरा, टैब, चांदी की पायल, एक मोबाइल, सोने का कंगन, चांदी का बड़ा सिक्का, चांदी के 8 छोटे सिक्के, चांदी की अंगूठी, सोने का कनबाली, सोने का लॉकेट, लैपटॉप, चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति आदि पुलिस ने बरामद किये हैं।
6 बच्चों का गैंग और एक महिला इनकी सरदार, झारखंड में नाबालिगों से चोरी कराने वाली गिरफ्तार
RELATED ARTICLES