हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने पुराने मालवाहक वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन मालवाहक वाहन के प्रकार को लेकर असमंजस की स्थिति थी। बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। आरटीओ प्रशासन ने संदीप सैनी ने बताया कि छोटे और बड़े दोनों मालवाहक वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर असमंजस बना हुआ था। लेकिन अब यात्री वाहन, ट्रैक्टर और ट्रॉली को छोड़ अन्य सभी व्यावसायिक वाहनों में जीपीएस लगाना होगा। इस लेकर बुधवार को सभी एआरटीओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
छोटे-बड़े सभी वाहनों में लगाना होगा जीपीएस
RELATED ARTICLES