हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास कोर्स शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ. बनकोटी ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों से संकाय के अनुसार कौशल विकास विषय शुरू करने के लिए सूची और स्लेबस मांगा है। बताया विभागों की ओर से मिलने वाली सूची को कुमाऊं विवि भेजा जाएगा। विवि स्तर पर बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में स्लेबस पास करवाया जाएगा। उसके बाद कॉलेज में कौशल पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे।
एमबी में प्राचार्य ने कौशल विषयों की सूची मांगी
RELATED ARTICLES