Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डदो माह में पूरा करें बाईपास कटिंग का कार्य

दो माह में पूरा करें बाईपास कटिंग का कार्य

भवाली। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को नगर के सेनिटोरियम से तिरछाखेत और सेनिटोरियम-रानीखेत बाईपास का निरीक्षण किया। लोनिवि के मुख्य अभियंता दीपक गुप्ता और अधिशासी अभियंता मदन मोहन पुंडीर ने कमिश्नर को निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। ईई पुंडीर ने कहा कि साढ़े सात किमी बाईपास में ढाई किमी कटिंग का कार्य शेष रह गया है। सेनिटोरियम से रानीखेत रोड वाले क्षेत्र में पुल निर्माण की स्वीकृति के लिए शासन को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को दो माह के अंदर बाईपास कटिंग का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ ही पार्ट टू के निर्माण कार्य का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा जिससे आगामी सीजन में सेनिटोरियम-तिरछाखेत बाईपास को यातायात के लिए खोला जा सके। कहा कि बाईपास बनने से भवाली बाजार क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा और पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिक, ईओ संजय कुमार, जेई कमल पाठक, पटवारी अमित साह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments