हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने लापता किशोर को दिल्ली से बरामद किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। पुलिस के मुताबिक आरटीओ रोड निवासी 16 वर्षीय युवक बीते दिनों लापता हो गया था। परिजनों ने मुखानी थाने में किशोर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तमाम खोजबीन के बाद पुलिस ने लापता किशोर को रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास से बरामद कर लिया, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।