Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तराखण्डसीटें बढ़ाने और सांध्यकालीन कक्षाओं के लिए नारेबाजी और तालाबंदी

सीटें बढ़ाने और सांध्यकालीन कक्षाओं के लिए नारेबाजी और तालाबंदी

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में सीटें बढ़ाने और सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने धरना दिया। इसके बाद नारेबाजी की और प्राचार्य के कक्ष पर तालाबंदी कर घंटों तक बंद रखा। उन्होंने कॉलेज में जल्द सीटें न बढ़ाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कॉलेज परिसर में धरना दे रहे अभाविप से जुड़े छात्रों ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश से सैकड़ों विद्यार्थी वंचित रह गए हैं। सांध्यकालीन कक्षाओं का संचालन भी महाविद्यालय में नहीं हो रहा है। इन कक्षाओं का संचालन न होने से पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। आक्रोशित छात्रों ने इस बीच प्राचार्य के कक्ष पर बाहर से ताला लगा दिया। घंटों तक कक्ष बंद रहा। प्राचार्य इस बीच कक्ष से बाहर रहे। इस मौके पर प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम सिंह, विभाग संयोजक कमलेश भट्ट, जिला संयोजक सूरज रमोला, जिला सहसंयोजक रश्मि लमगड़िया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल बिरखानी, नगरमंत्री अभिषेक गोस्वामी, निखिल सोनकर, आलोक त्रिपाठी, करन बिष्ट, हर्षिता, रोहित कांडपाल, नितिन पांडे आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments