देहरादून। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। बालिकाओं की शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया। यब बात रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की ओर से दून स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्राम्य विकास के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का काम कर रही है। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा, सचिव नीलिमा गर्ग, उमेश कुनियाल, दिव्या असवाल आदि मौजूद थे।