Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डफंदे पर लटका मिला जिला उद्योग केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी का शव

फंदे पर लटका मिला जिला उद्योग केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी का शव

रुद्रपुर। जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रवीन पंचपाल ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उनका शव सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला। सुसाइड नोट में उन्होंने काम के अत्यधिक दबाव को आत्महत्या की वजह बताया है। मुनस्यारी (पिथौरागढ़) निवासी प्रवीन पंचपाल (51) अपने परिवार के साथ कार्यालय के नजदीक बने सरकारी आवास पर रहते थे। पुलिस के मुताबिक, रात को प्रवीन अपने कमरे में अकेले सोने चले गए थे। सुबह करीब 11 बजे तक जब वह बाहर नहीं आए तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा तो वह फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रवीन कुछ महीने पहले ही पिथौरागढ़ से प्रमोशन के बाद रुद्रपुर आए थे। प्रवीन के साथ उनकी पत्नी व दो बच्चे रहते थे। बेटे ने इंटर कर लिया और बेटी हाईस्कूल में पढ़ रही है। उनके सहकर्मियों का कहना है कि वह साइटिका रोग से भी ग्रसित थे और एलर्जी की शिकायत भी थी। उन्हें रुद्रपुर का मौसम भी सूट नहीं कर रहा था। कार्यवाहक सीओ सिटी अनुषा बडोला ने कहा कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
सुसाइड नोट: मैं तनाव में हूं
सिडकुल चौकी पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में प्रवीन ने लिखा है कि ‘मेरे ऊपर काम का प्रेशर था और मै तनाव में हूं, ट्रांसफर कराना चाहता हूं लेकिन अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments