जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को 18 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या इस साल 991 पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि जिले में डेंगू के 10 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि बाकी का घर में ही उपचार चल रहा है। सभी डेंगू मरीजों की स्थिति ठीक है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने पत्रकारों को बताया कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। अपने घर, दफ्तर और आसपास तीन दिन से अधिक पानी जमा न होने दें। गमलों, कूलर, फ्रीज की ट्रे, पुराने टायरों आदि स्थानों से पानी बदलते रहें। इनमें डेंगू मच्छर पनपने की अधिक संभावना रहती है। डॉ. उप्रेती ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की एलाइजा जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है। तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द होने पर योग्य डॉक्टर की सलाह लें। डॉक्टर के परामर्श पर डेंगू की जांच कराएं। बिना डॉक्टर की सलाह के लिए कोई भी दवा न लें। प्लेटलेट्स की उपलब्धता को लेकर भी सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
डेंगू के 18 नए मरीज मिले, 991 पहुंची संख्या
RELATED ARTICLES