Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डजुलूस ए मोहम्मदी में हजारों लोग हुए शामिल

जुलूस ए मोहम्मदी में हजारों लोग हुए शामिल

रुद्रपुर/गदरपुर। जुलूस ए मोहम्मदी पर खेड़ा से शहर भर में जुलूस निकाला गया। खेड़ा से शुरू हुआ जुलूस इंदिरा चौक, मुख्य बाजार सिब्बल सिनेमा, रोडवेज से होते हुए दोबारा खेड़ा में आकर समाप्त हुआ। जुलूस में लंगर भी खिलाया गया। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने बताया कि बारिश के बावजूद जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। गदरपुर में भारी बारिश के बीच नगर में पूरी शान और अकीदत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जुलूसे मोहम्मदी कमेटी के सदर मुंतियाज अली के नेतृत्व में रविवार हाट बाजार से जुलूस का शुभारंभ हुआ। जुलूसे मोहम्मदी में हुजूर साहब का पवित्र रोजा आकर्षण का केंद्र रहा। फूलों से सुसज्जित बग्घियों पर सवार मौलवियों और धर्म गुरुओं की ओर से नात पढ़ी जा रही थी।
पुलिस प्रशासन ने मोतियापुरा बाईपास से महतोष पुलिस चौकी तक यातायात को परिवर्तित किया। थाना अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जुलूसे मोहम्मदी में साइलेंसर निकालकर पटाखे छोड़ने वाली छह बाइकों को भी पकड़ा गया। मुख्य बाजार में व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए चीता मोबाइल टीम और 112 वाहन भी तैनात रहा। इस दौरान जामा मस्जिद के शाही इमाम जाने आलम, कारी मुबारक हुसैन, पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस, हाजी खलील अहमद, सिब्ते नबी, मोहम्मद आलम, जुल्फिकार अली, शाकिर अली, नूर आलम, इंतजार हुसैन, मोबीन अली, लाल मोहम्मद, रिजवान अख्तर, सद्दाम हुसैन आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments