Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवाओं को सिखाए कौशल और व्यक्तित्व विकास के गुर

युवाओं को सिखाए कौशल और व्यक्तित्व विकास के गुर

यूथ रॉक फाउंडेशन ने सोमवार को बुद्धा टेंपल क्लेमनटाउन में युवाओं के लिए कौशल और व्यक्तित्व विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ये तय हुआ कि कालेजों में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को कौशल विकास के बारे में बताया जाएगा। फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. दिव्या नेगी घई ने कहा कि उत्तराखंड में कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास पर विश्वविद्यालयों में ज्यादा जोर नहीं दिया जाता है। इससे कि युवाओं को नौकरी या कामकाज के वक्त काफी दिक्कत होती है। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने संस्था के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को खासकर युवाओं में कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए जागरूकता लाएं, ताकि वे सही निर्णय लेकर सही कैरियर चुन सकें। गोष्ठी में फाउंडेशन की सदस्य कोमल बिष्ट, ऋत्विक त्रिवेदी, रोहन त्रिवेदी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments