Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डचौथे दिन भी जारी रही एलआईसी एजेंट यूनियन की हड़ताल

चौथे दिन भी जारी रही एलआईसी एजेंट यूनियन की हड़ताल

काशीपुर। एलआईसी एजेंट यूनियन विभिन्न मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। इसके तीसरे चरण में शुक्रवार को चौथे दिन भी विश्राम दिवस के तहत हड़ताल जारी रही। इस कारण दफ्तर में चौथे दिन भी कार्य प्रभावित रहा। यूनियन के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा शशी के नेतृत्व में कई अभिकर्ता एलआईसी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। बताया कि यूनियन एक सितंबर से आंदोलन कर रही है। बीमा नियामक संस्था आईआरडीए की मनमानी के विरोध में यूनियन ने आंदोलन के पहले चरण में गेट मीटिंग की थी। दूसरे चरण में पांच सितंबर और 30 सितंबर को अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया। इसी के तहत 11 से 14 अक्तूबर तक विश्राम दिवस पर हड़ताल की गई।
यूनियन अध्यक्ष शशी ने बीमा कराने वालों का बोनस बढ़ाने, बीमे पर देय लोन की ब्याज दर कम करने, एक बार केवाईसी कराने, बीमा पॉलिसी से जीएसटी हटाने, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाने, सभी बच्चों की पढ़ाई के लिए ऋण सुविधा, समूह बीमा, मुफ्त इलाज, पेंशन योजना चालू करने की मांग की। धरना देने वालों में अभिकर्ता राजकुमार भट्ट, दीपक अरोरा, अमित अरोरा, विजय ठाकुर, सुनित चौहान, लखेंदर बख्शी, मोबीन अहमद, विमल माहेश्वरी, वीरेंद्र चौहान, दिनेश अग्रवाल आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments