Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डबागेश्वर से चार सैंपल जांच के लिए भेजे, अल्मोड़ा में हुई जांच

बागेश्वर से चार सैंपल जांच के लिए भेजे, अल्मोड़ा में हुई जांच

बागेश्वर। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में कठपुड़ियाछीना, काफलीगैर समेत बागेश्वर-अल्मोड़ा मोटर मार्ग में पड़ने वाली दुकानों का निरीक्षण किया और खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहनों को भी चेक किया। चार खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए विश्लेषण शाला रुद्रपुर भेज दिए हैं। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने कठपुड़ियाछीना और काफलीगैर में दुकानों का निरीक्षण करने के दौरान सभी व्यापारियों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने दुकानों के अलावा खाद्य सामग्री लेकर जा रहे वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान सप्लाई वाहन से एक और मिठाई विक्रेताओं की दुकान से तीन नमूने लिए गए। खाद्य सामग्री विक्रेताओं से मानकों का पालन करने और एक्सपायर्ड (कालातीत) सामग्री किसी भी दशा में दुकान में नहीं रखने को कहा। उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान मिलावट वाली सामग्री के बिक्री की संभावना को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एकत्र नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अल्मोड़ा में तीन दुकानों से भरे सैंपल
अल्मोड़ा। दिवाली पर्व के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन दुकानों से खोया, बाल मिठाई, पेड़ा और एक वाहन से गुड़ के नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। दिवाली नजदीक आते ही जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को लोधिया में दुकानों और वाहनों का निरीक्षण किया गया। संदेह के आधार पर तीन दुकानों से खोया, बाल मिठाई, पेड़ा और वाहन से गुड़ का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। खाद्य विश्लेषक से रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसलिए मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments