बागेश्वर। धनतेरस और दीपावली पर्व के लिए बाजार सजने लगा है। कोरोना महामारी से उबरने के बाद व्यापारी नए जोश के साथ त्योहार को लेकर तैयारी कर रहे हैं। करवाचौथ के बाद बाजार में रौनक दिखी है। उम्मीद से अधिक खरीदारी को देखते हुए व्यापारियों में दिवाली को लेकर भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।नगर के इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, एसी, पंखे सहित अन्य सामग्रियों पर भारी छूट और आकर्षक उपहार घोषित किए हैं। अधिकांश दुकानों में ग्राहकों के लिए फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। दिवाली को लेकर धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है। ग्राहकों के लिए 10 हजार से अधिक की सामग्री लेने पर आकर्षक उपहार की योजना रखी है। धनतेरस और दिवाली पर ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की अच्छी खरीदारी करते हैं। उम्मीद है कारोबार पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहेगा।
नरेंद्र सिंह खेतवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी, पिंडारी रोड बागेश्वर
दिवाली में खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट रखी गई है। इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पांच प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट है। 20 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर और फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। दुकान में कई प्रोडेक्ट ऑनलाइन खरीदारी की दर या उससे कम पर उपलब्ध हैं।
सुरेश तिवारी, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी, तहसील रोड बागेश्वर
दीपावली की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की डिमांड आने लगी है। त्योहार पर खरीदारी करने वालों के लिए आकर्षक छूट और फाइनेंस की सुविधा है। ग्राहकों को टीवी, फ्रिज सहित अन्य सामान ऑनलाइन से कम दाम पर मिलेंगे। इस साल अच्छा कारोबार होने की पूरी उम्मीद है। – हरीश जोशी, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी, एसबीआई तिराहा, बागेश्वर
इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों को उम्मीद, दीपावली पर होगी बरकत
RELATED ARTICLES