बागेश्वर। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निदेशक को ज्ञापन भेजकर समस्या का निदान करने की मांग की। शनिवार को कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें अधिकारी की ओर से परेशान किया जा रहा है। उनके साथ गालीगलौज की जा रही और व्यक्तिगत कार्य भी करवाया जा रहा है। कर्मचारियों ने निदेशक से मामले का संज्ञान लेने और निदान करने की मांग की।वहां पर कमला तिवारी, मनोज कुमार, महेश राम, किशन सिंह, उमा देवी, दान सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ ने कहा कि कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और अनुशासन का पालन करने को कहा गया था।
सैनिक कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES