Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डआंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी

आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी

जसपुर। एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ आंगनबाड़ी केंद्र अथवा सचिवालय में उसकी पुत्री की नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। पतरामपुर गांव निवासी सरीना पत्नी इब्ने हसन ने कहा कि उसके गांव की ही महिला बबीता के घर उसका आना-जाना था। उसने कहा कि सुरेंद्र सिंह निवासी गांव वीर पुरी का उसके घर आना जाना है। सुरेंद्र सिंह की उच्च अधिकारियों से पहचान है। वह उसकी पुत्री रिजवाना को नौकरी दिलवाने के लिए सुरेंद्र सिंह से मिलवा देगी। सुरेंद्र सिंह ने अपनी पहचान मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय में होने का विश्वास दिलाया। कहा कि सचिवालय में अथवा गांव में ही रिक्त आंगनबाड़ी के पद पर उसकी पुत्री की नौकरी लगवा देगा। नौकरी लगवाने में डेढ़ लाख रुपये का खर्च आएगा।
उसने उसके एक साथी के सामने उसको डेढ़ लाख रुपये दे दिए। काफी दिन बाद भी नौकरी नहीं लगने पर उसने रुपये मांगे। कई बार तगादा करने पर उसने उसे साठ हजार रुपये का चेक दे दिया। उसने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। 30 अगस्त को उसके घर आकर रुपये लौटाने के लिए मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस एवं सीओ, एसएसपी से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने अदालत के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments