नैनीताल। डीएसबी परिसर की ओर से आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी डीएसबी परिसर के नाम रही। मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। शनिवार को डीएसए मैदान में डीएसबी परिसर नैनीताल, एमबीपीजी हल्द्वानी, राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर ऊधम सिंह नगर की टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर ने एमबीपीजी हल्द्वानी को तीन-शून्य से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद काशीपुर और डीएसबी परिसर नैनीताल के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें नैनीताल ने काशीपुर को चार-शून्य ने पराजित किया। क्रीड़ाधिकारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि विजेता टीम एआईयू नई दिल्ली की ओर से आयोजित नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. संतोष कुमार, हॉकी ओलंपियन राजेंद्र रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. ललित तिवारी समेत कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
डीएसबी परिसर ने नाम रही हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी
RELATED ARTICLES