Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डसांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीपावली मेले का आगाज

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीपावली मेले का आगाज

खटीमा। भारत विकास परिषद की ओर से टीडीसी के मैदान में तीन दिवसीय दीपावली मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। मेले में क्षेत्र के विद्यालयों एवं सांस्कृतिक टीमों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भाविप का यह कार्यक्रम कुमाऊं का प्रमुख कार्यक्रम है। कंजाबाग तिराहे के पास लगे दिव्यांग सहायतार्थ दीपावली मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाविप सुनील खेड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा और मेयर रुद्रपुर रामपाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान गायिका रेनू उपाध्यक्ष ने वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों ने रामायण, राधा-कृष्ण का मयूर नृत्य, फूलों की होली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दानपुर म्यूजिक ग्रुप हल्द्वानी के कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने मेले की स्मृतियां साझा करते हुए दिव्यांगों के सहायतार्थ किए जा रहे भारत विकास परिषद के प्रयास को सराहा। परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खेड़ा ने बताया कि परिषद का यह नवां आयोजन और आठवां दिव्यांग शिविर है। उन्होंने 12 व 13 नवंबर को लगने वाले शिविर की सफलता के लिए सहयोग की अपील की। अध्यक्षता अंचल शर्मा एवं संचालन हरीश शर्मा व भुवन उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
भारत विकास परिषद के शाखाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, दीपक बत्रा, सपना गुलाटी, विशाल गोयल, नीरज वर्मा, दलजीत खिंडा, सुनील रैदानी, अमित सक्सेना, नीरज खन्ना, विवेक अग्रवाल, सुनील रैदानी, हिमांशु बिष्ट, सतीश गोयल, विक्रम गुलाटी, जगदीश पांडे आदि थे।
पूर्व सैनिक संगठन ने की खटीमा में ईसीएसएच खोलने की मांग
खटीमा। दीपावली मेले में पहुंचे रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने खटीमा में ईसीएसएच खोलने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि खटीमा क्षेत्र में ईसीएसएच की सुविधा न होने के कारण छोटी-मोटी बीमारी के लिए भी यहां के पूर्व सैनिकों को बरेली या हल्द्वानी जाना पड़ता है। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ने राज्य सरकार की ओर से कैंटीन के लिए उपलब्ध दो एकड़ भूमि पर ईसीएसएच की स्थापना करने एवं खटीमा में एक-दो अस्पताल को ईसीएसएच के पैनल में लाने की मांग की। वहीं अधिवक्ता एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा का स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर चैंबर निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की मांग की। वहां अध्यक्ष सूरज राणा, सचिव छत्तर सिंह सैल्ला, कोषाध्यक्ष नईम रिजवी, उपाध्यक्ष प्रियंक पाठक, लेखा परीक्षक मनोज शर्मा, मोहम्मद जफर, एमसी भट्ट, संजय खेलिया आदि थे। इससे पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री बृहस्पतिवार रात को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राहत हुसैन सैफी उर्फ पप्पू के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने पप्पू के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। स्व. राहत वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. हाजी रौनक हुसैन सैफी के पुत्र एवं पत्रकार शमशाद हुसैन सैफी के बड़े भाई थे। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, अरुण सक्सेना, दीपक भट्ट, अमित पांडे आदि थे।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत
सितारगंज। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के नगर आगमन पर भाजपाइयों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। वहां बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, मंडल महामंत्री आदेश चौहान, राजू नगदली, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश त्यागी, सुलोचना रावत, बीना साहू आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments