Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डविहिप का एक करोड़ हिंदुओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य, गांधीग्राम से...

विहिप का एक करोड़ हिंदुओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य, गांधीग्राम से हित चिंतक अभियान की शुरुआत

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार से देशभर में हित चिंतक अभियान शुरू किया है। इसके तहत एक करोड़ हिंदुओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य है। देहरादून में गांधीग्राम के संगम विहार से अभियान की शुरुआत की गई। बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत बीस नवंबर तक करीब डेढ़ लाख गांवों में सदस्य बनाए जाएंगे।
रविवार को बजरंग दल के महानगर मंत्री विशाल चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राम नाम का जाप करते हुए अभियान की विशेषताएं बताईं। साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता बनने का निवेदन किया। अभी तक एक लाख गांवों में 34 लाख हित चिंतक हैं। 15 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति हित चिंतक बन सकता है। जिन्हें हित चिंतक बनाया जाता है, उन्हें 20 रुपये का कूपन दिया जाता है। ऐसे लोगों को भी सदस्य बनाने का लक्ष्य है, जो कहीं न कहीं घर वापसी के लिए लालायित हैं और जबरन धर्मांतरण, मतातंरण कर अपने मूल धर्म से हटाए गए थे। अभियान में सोनू गुप्ता, अभिषेक सोनकर, जतिन, नमन, प्रमोद, विशाल कोरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments