Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड16 किसानों का दर्द महसूस कर दो भाइयों ने दान कर दी...

16 किसानों का दर्द महसूस कर दो भाइयों ने दान कर दी 12 एकड़ भूमि, गुरु नानक देव की सीख दिलाई याद

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दो भाइयों ने समाजसेवा का उत्कृष्ट काम किया है। यूपी के पीलीभीत के ग्राम भगतनिया फार्म निवासी दो सगे भाइयों सरदार बलविंदर सिंह और सरदार हरपाल सिंह ने खटीमा के उन 16 किसानों के दर्द को महसूस किया जिनकी जमीन परवीन नदी में समा गई थी। दोनों भाइयों ने अपनी 12 एकड़ कृषि भूमि इन किसानों को दान में दे दी है।
ग्राम जादोपुर के इन 16 किसानों की जमीन बरसात के दौरान परवीन नदी के कटाव में समा गई थी। इससे ये सभी किसान भूमिहीन हो गए थे और वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हो चुके थे। इन किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरदार बलविंदर सिंह और उनके भाई हरपाल सिंह ने गुरुनानक देव जी की शिक्षा पर अमल करते हुए नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अपनी 12 एकड़ जमीन इन किसानों के नाम कर दी। कंचनुपरी सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू, हल्का पटवारी हंसु लाल, पूर्व ग्राम प्रधान एवं कांग्रेस नेता रक्षपाल सिंह के समक्ष दाननामा लिखकर किसानों को भूमि दान में दी। दानदाता सरदार बलविंदर सिंह और उनके भाई हरपाल सिंह ने कहा कि नानक देव जी की सीख है कि अगर हम दूसरों का भला करेंगे तो अपना भला स्वयं ही हो जाएगा और अगर दूसरे के जीवन के बारे में सोचेंगे तो अपना जीवन भी समृद्ध हो जाएगा। भूमिहीन किसानों ने भूमि दान में देने वाले दोनों भाइयों का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार जताया।
इन किसानों के लिए मसीहा बने दो भाई
विजय पाल राणा, करन सिंह राणा, ज्ञान सिंह राणा, बलदेव राणा, नरेश राणा, गुलाब राणा, रूप सिंह, श्याम सिंह, रोशन सिंह, गुरमेज सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमीत सिंह, सुच्चा सिंह, गुरमुख सिंह और सुरेंद्र सिंह।
अभी चार एकड़ भूमि और दान में देंगे
खटीमा। हल्का पटवारी हंसु लाल ने बताया सरदार बलविंदर सिंह और उनके भाई हरपाल सिंह ने 16 भूमिहीन किसानों को आधा से एक एकड़ भूमि दी गई है। हलका पटवारी ने दोनों किसान भाइयों के हवाले से बताया कि उन्होंने अन्य भूमिहीन किसानों को भी चिह्नित कर अपनी शेष चार एकड़ जमीन और दान करने की बात कही है। इधर सरदार बलविंदर सिंह और उनके भाई हरपाल सिंह ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनके दो भाई विदेश में ही रहते हैं। चारों भाइयों के पास यूपी और उत्तराखंड में लगभग सवा सौ एकड़ भूमि है। उत्तराखंड सीमा से लगी करीब 20 एकड़ भूमि को वे जरूरतमंदों को दान करना चाहते हैं। इसी के तहत रविवार को उन्होंने अपनी 20 एकड़ भूमि में से 16 एकड़ जमीन जरूरतमंदों को दान में दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments