अल्मोड़ा। वेतन विसंगति समेत अन्य मांगें पूरी न होने से नाराज साधन समिति सचिवों ने साधन समिति सचिव परिषद के बैनर तले रविवार को गोविंद बल्लभ पंत पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि धरने को कई दिन हो गए हैं लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। एक कंपनी की ओर से 2020 से जिले में सभी समितियों में कंप्यूटर पर किया जा रहा डाटा अपलोडिंग का काम अब तक पूरी नहीं हो पाया है। कई समितियों में वर्ष 2021 का संतुलन पत्र नहीं बना है। इसके लिए अब सचिवों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है इससे वह काफी परेशान हैं। जिले के कैडर सचिवों को सातवें वेतन मान के एरियर का भुगतान नहीं किया गया इससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। सचिवों के सातवें वेतन के अवशेष देयकों का भुगतान जल्द किया जाए। जिले में कैडर सचिवों को देय वेतन में आ रही विसंगति को पूर्व में सही किया गया था लेकिन विसंगति से संबंधित एरियर का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान जुलाई 2018 से किया जाना है। कहा कि उपेक्षा किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर हड़ताल के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धरने में महामंत्री चंद्रकांत उप्रेती, सोबन सिंह अधिकारी, योगेश चंद्र जोशी, विनोद सिंह, संदीप नैनवाल, कैलाश बिष्ट, योगेश चंद्र पंत, शांता सिंह बिनवाल, नीरज सिंह भाकुनी, नवीन बिष्ट, कृष्ण सिंह आदि बैठे।
साधन समिति सचिवों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
RELATED ARTICLES