हल्द्वानी। भगवानपुरी के रहने वाले एक छात्र को युवकों के एक समूह ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की हालत देख ग्रामीण आक्रोशित होकर मुखानी थाने का घेराव करने पहुंच गए। मुखानी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। तीन दिन पहले बृहस्पतिवार को युवकों के एक समूह ने भगवानपुर हिम्मतपुर तल्ला निवासी एक छात्र की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्र के सिर पर चार टांके लगे हैं। परिजनों और ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो वह आक्रोशित हो गए। पुलिस पर बेपरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण रविवार को थाने का घेराव करने पहुंच गए। हंगामे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस टीम भेजकर तीन आरोपी युवकों को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपी युवकों के परिजनों को भी बातचीत के लिए थाने बुलाया। ग्रामीण अन्य आरोपियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। काफी देर की बातचीत के बाद मामला शांत हुआ और ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेजा गया। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छात्र की पिटाई पर ग्रामीण गु्स्साए, मुखानी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा
RELATED ARTICLES